window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांचेत में डीजे ढोलनगाड़ों के बीच निकली बाबा काल भैरव की शाही सवारी ,श्रद्धालुओं ने जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत - MPCG News

सांचेत में डीजे ढोलनगाड़ों के बीच निकली बाबा काल भैरव की शाही सवारी ,श्रद्धालुओं ने जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत

सांचेत में डीजे ढोलनगाड़ों के बीच निकली बाबा काल भैरव की शाही सवारी ,श्रद्धालुओं ने जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।तहसील रायसेन के
सांचेत कस्बा में बाबा काल भैरव की शाही सवारी डीजे ढोलनगाड़ों के बीच निकाली।जिसमें साधु संत समाज सहित जनप्रतिनिधियों श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक लिया हिस्सा।शाही सवारी का कस्बा सांचे त में जगह जगह फूलों की बरसाकर किया जोरदार स्वागत।
जिसमें सबसे पहले बाबा काल भैरव मंदिर धाम में पूरे धार्मिक विधि विधान से अभिषेक हुआ। इसके बाद ढोल नगाड़े डीजे के साथ शाही सवारी को सबसे पहले मुक्ति धाम पहुंची बहा पर मरघट पूजन किया गया। इसके बाद श्री रामजानकी मंदिर पर पूजन हुआ। इसके तदुपरांत मां खेड़ापति माता मठ में पूजन हुआ और फिर मां हिंगलाज दुर्गा मठ पर पूजन आरती हुई। इसके बाद सजी शाही सवारी काल भैरव मंदिर वापिस आई।नाना काल भैरव अष्टमी पर बाबा काल भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमे भगवान काल भैरव की भव्य शाही सवारी निकाली गई।
अगहन माह कृष्ण माह की अष्टमी तिथि पर काल भैरव का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति के बीच मनाई गई।परम् पूज्य गुरुदेव नाना काल भैरव महाराज ने बताया कि काल भैरव भगवान शिवजी के अवतार माने जाते हैं।बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के बाद कस्बा सांचे त में काल भैरव धाम मंदिर की स्थापना की गई है।महाकाल के सेनापति काल भैरव को शाही पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. जिनके दर्शन के लिए प्रजा बड़ी आतुर दिखाई दी.।सबसे पहले काल भैरव की शाही सवारी मंदिर के बाहर निकली।, यहां पर पुलिस जवानों द्वारा भगवान की शाही पालकी को सलामी दी गई।. इसके बाद भजन मंडली और ढोल नगाड़ों डीजे के साथ पालकी नगर भम्रण पर निकली। जिसमें मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शक्ति पीठाधीश्वर
अनन्त श्री विभूषित ब्रजशिरोमणि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज श्री पंचदशनाम ( जूना अखाडा)श्री धाम वृन्दावन और षट दर्शन साधू समाज मंडल के अध्यक्ष महंत बाबा कन्हैया दास महाराज उदासीन आश्रम मरघटिया महावीर मंदिर शहाजनाबाद भोपाल नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन दीपक पंड्या उपस्थित हुए। साथ ही परम पूज्य गुरुदेव नाना काल भैरव जी महाराज सिद्ध पीठ श्री चामत्कारिक काल भैरव मंदिर सांचेत से साथ ही आसपास के लोग शोभा यात्रा शामिल हुए।

Related posts

कलेक्टर दुबे ने वीसी के माध्यम से की आयुष्मान भारत तथा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा

MPCG NEWS

सारणी: लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविरों का शुभारंभ, शहर के 12 वार्डो में केंद्र शुरू

MPCG NEWS

मुलताई नगरपालिका अध्यक्ष मामले में चार सप्ताह के लिए बढ़ा स्टे

MPCG NEWS

Leave a Comment