मुलताईं। प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी दर से सहयोग राशि दिए जाने की मांग को लेकर बीते 15 जुलाई से हड़ताल कर रहे बस एजेंटो के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुंचकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भेंटकर अपनी समस्या से अवगत कराया। संगठन के संरक्षक अधिवक्ता राजेश ठाकरे के नेतृत्व में बस एजेंट संघ के संतोष राय ,मोनू पालीवाल , अब्दुल कादिर,आकाश विश्वकर्मा,रितेश कामड़ी,ज्ञानू दीपके ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कोरोना काल में लगे लॉक डाउन के समय से बस युनियन के एजेंट,ड्रायवर,कंडक्टर, हेल्पर व इनसे जुड़े तमाम लोगों के आजीविका और उदरपोषण का जरिया एकदम से समाप्त हो गया है। बढ़ती मंहगाई के साथ साथ परिवार के सदस्यों की शिक्षा,रोजमर्रा का खर्च भी जुटाना मुश्किल हो गया है। कर्जा लेकर व सहयोग प्राप्त कर बड़ी मुश्किल से परिवार का भरण पोषण कर पा रहे है।वर्तमान परिस्थितियों में यह आवश्यक हो गया है कि हम लोगों तथा हम पर आश्रित पारिवारिक सदस्यों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत निर्धारित मजदूरी 195 रुपए प्रतिदिन की दर से 25 दिन का महिना मानकर प्रतिमाह 4 हजार 875 प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जायें। जिससे अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण,बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और जीवन यापन कर सके। इस मांग को लेकर हम लोग बीते 15 जुलाई से बस स्टैंड परिसर में क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक शासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने हमारी सुध नहीं ली है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से उनकी जायज समस्या पर गंभीरता से विचार करने की मांग की। संघ के संरक्षक श्री ठाकरे ने बताया मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने समस्या निराकरण के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।