सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे की मिलीभगत से अवैध शराब की बिक्री का गोरखधंधा जोरों पर शराब तस्कर बेखौफ होकर कर रहे कारोबार
अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण नहीं होने से बढ़ रहे तेजी से बढ़ अपराध
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। शहर सहित जिलेभर में अवैध शराब का करवा तेजी से फल फूल रहा है शराब तस्कर बेवकूफ होकर आदेश शराब गांव-गांव और शहर में बेच रहे हैं भाई यह सबकुछ सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे की मिलीभगत से चल रहा है।
चाहे नेशनल हाइवे स्टेट हाइवे किनारे संचालित होटलों और ढाबों और रिसोर्ट में शराबखोरी के मामलों को जिला आबकारी विभाग रायसेन अनदेखा करने से यहां अपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है। होटल और ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को बैठाकर बगैर लायसेंस के शराब तो पिलाई ही जा रही है, कई जगह खुलेआम अवैध शराब बेची भी जा रही है।रात्रिकालिन बस और ट्रक ड्राइवरों को हाइवे के किनारे सहजता के साथ शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह-जगह शराबियों द्वारा मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस कर्मियों को अवैध शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग रायसेन की अनदेखी उदासिनता के चलते ही शहर के आस-पास अवैध शराब के जगह-जगह अड्डे चलने लगे हैं।होटल ढाबे रात में मयखानों में बदल जाते हैं।शराब के शौकीनों द्वारा जाम छलकाने का दौर देर रात तक बेरोकटोक चलता रहता है।
पिछले दिनो पुलिस ने यहां जबलपुर जयपुर हाइवे पर सुल्तानपुर जोड़ के एक ढाबा संचालक के पास से अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस वारदात के बाद आबकारी विभाग का अमला ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला कर अवैध शराब के अडडों पर दबिश देने की बात कही थी। पर आबकारी अमला ने इस दिशा में कोई पहल नहीं करने से यहंा फिर अवैध शराब का धंधा तेजी से फलने-फूलने लगा है।
बताया जाता है कि गौहरगंज ओबेदुल्लागंज रोड बाड़ी बरेली उदयपुरा रोड और 25 से अधिक ठिकानों पर अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इन होटल ढाबों में कई जगह गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ का भी कारोबार किया जा रहा है। होटल और ढाबों में शराबखोरी पर नियंत्रण करने के लिए आबकारी विभाग ने अभी तक सूचना के पोस्टर नहीं चस्पा कराए हैं। इससे लंबी दूरी के ट्रक ड्राइवर बैखोफ होकर शराबखोरी करते हुए देखे जा रहे हैं।
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई नहीं
हाईवे के किनारे संचालित होटल और ढाबों में शराबखोरी की घटना से परेशान कई भोले भाले लोग कुसंगति में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं।गोपनीय सूचना आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को मोबाइल से सूचना देने के बाद भी शराब तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं।
बाइट मैं नहीं देती आबकारी कमिश्नर से लो या फिर कलेक्टर से…. सहायक आबकारी आयुक्तवंदना पांडे के बिगड़े बोल
रायसेन जिले की सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे के उसे वक्त बोल बिगड़ गए जब कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मीडिया कर्मी उनसे एक खबर के मामले में बाइट लेने पहुंचे। सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे बोली मैं किसी तरह की बाइक नहीं देती या तो आबकारी कमिश्नर का वजन को या फिर कलेक्टर अरविंद दुबे से वर्जन ले सकते हो ।जबकि यह आबकारी विभाग वंदना पांडे चला रही है ।इस नाते बाइट देने का अधिकार उन्हीं के पास है ।वर्जन देने के मामले में बात को वह टाल देती है।