समुदाय में नेतृत्व क्षमता विकसित करना पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-डॉ पाण्डेय
कार्यपालक निदेशक ने रायसेन जिला मुख्यालय में किया सीएमसीएलडीपी कक्षा का निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन -स्थानीय विवेकानंद प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविदयालय रायसेन में म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम की कक्षाओं का निरीक्षण परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ.धीरेन्द्र कुमार पाण्डे्य के द्वारा रविवार को किया गया।इस दौरान उनके द्वारा कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से नेतृत्व क्षमता विषय पर विस्तार से संवाद किया।डॉ पाण्डेय ने अपने उदबोधन में कहा कि म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राऍ अपने भीतर नेतृत्व् क्षमता का विकास करके समाज विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है। साथ ही समाज सेवा के साथ-साथ अपने एवं परिवार का भरण –पोषण करने के लिए स्वयं का रोजगार भी स्थापित भी कर सकते है।सभी छात्र छात्राएं अपने ग्राम में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाएं।इस अवसर पर पाठयक्रम की प्रगति का प्रतिवेदन परिषद के विकासखण्ड समन्वयक
आंनद कुमार नेमा ने प्रस्तुत किया। कार्यपालक निदेशक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की पुस्तकों का वितरण कर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर वरूण आचार्य संभाग समन्वयक़ भोपाल कल्याणसिंह राजपूत जिला समन्वयक रायसेन,महाविद्यालय प्राचार्य,विकासखंड की नवांकुर संस्थाऍ मेंटर्स मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के छात्र-छात्राऍ उपस्थित रहे।