समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
औबेदुल्लागंज विकासखंड में मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से वीर सावरकर महाविद्यालय में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम की बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठयक्रम की कक्षा का जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने निरीक्षण कर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। नागर ने कहा- कि आप इस कोर्स के सिर्फ विद्यार्थी नहीं है आप गांव-गांव में समाज विकास के लिए निरंतर एवं आनेवाले संकट से बचाने के लिए हमेंशा तत्पर रहने वाले स्थायी नेतृत्वकर्ता है। विद्यार्थी प्रकृति को बचाने के विभिन्न आयामों एवं समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए समुदाय के बीच जाकर कार्य करें। जल संरक्षण जैविक खेती,पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी इस दिशा में आगे बढ़कर समुदाय को जोड़ें एवं आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर समाज के विकासात्मक बदलाव के लिए कार्य करें। संवाद के दौरान सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं एवं नवांकुर संस्थाओं द्वारा भी अपने कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
संवाद कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय परिसर में त्रिवेणी के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर संभाग समन्वयक भोपाल वरूण आचार्य,जिला समन्वयक रायसेन कल्याण सिंह राजपूत,ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार परामर्शदाता,नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।