window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सबसे पहले नवागत खरगोन नगर पालिका परिषद सिईमो मंशाराम निगवाल व स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते द्रारा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 खरगोन शहर सफाई कामगारों के नगर अध्यक्ष रफीक खान की उपस्थिति में कार्यलय परिसर में ध्वजारोहण किया गया  - MPCG News

सबसे पहले नवागत खरगोन नगर पालिका परिषद सिईमो मंशाराम निगवाल व स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते द्रारा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 खरगोन शहर सफाई कामगारों के नगर अध्यक्ष रफीक खान की उपस्थिति में कार्यलय परिसर में ध्वजारोहण किया गया 

सबसे पहले नवागत खरगोन नगर पालिका परिषद सिईमो मंशाराम निगवाल व स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते द्रारा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 खरगोन शहर सफाई कामगारों के नगर अध्यक्ष रफीक खान की उपस्थिति में कार्यलय परिसर में ध्वजारोहण किया गया पीपी

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब ख़ान

 

खरगोन नगर पालिका के नवागत सिईमो मंशाराम निगवाल वह स्वस्थ विभाग स्वच्छता के अधिकारी प्रकाश चित्ते एवं दरोगा की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरगोन मंशाराम निगवाल द्रारा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन. 7262 के खरगोन शहर अध्यक्ष रफीक खान की उपस्थिति में सिईमो मंशाराम निगवाल द्रारा कार्यलय परिसर पर ध्वजारोहण किया गया पश्चात मुख्य नगर पालिका खरगोन के सभी सफाई कामगार एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे सिईमो द्रारा सभी सफाई कामगारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है और शहर खरगोन में सफ़ाई कामगार और अच्छे से काम करने के लिए कहा गया

Related posts

15 अगस्त के उपलक्ष में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई*

MPCG NEWS

अपर कलेक्टर श्री अश्विन कुमार रावत धामनोद निरीक्षण के लिए पहुंचे

MPCG NEWS

Why Watson data platform can be the iTunes for your Big Data

MPCG NEWS

Leave a Comment