window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली - MPCG News

संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली

संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। सांची संविधान दिवस समिति 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने जा रही है ।इस अवसर पर दीवानगंज रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल बाइक रैली निकाली जाएगी। यह बाइक रैली सेमरा अंबाडी दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा कुलहाड़िया बेरखेड़ी चौराहा कचनारिया मुक्तापुर सलामतपुर सलामतपुर चौराहा ढंकना चपना आमखेड़ा काछी काना खेड़ा होते हुए सांची नगर के स्तूप चौराहा गुलगांव चौराहा ,जैन श्री होटल से वापस होकर सांची बस स्टैंड पर आमसभा में परिवर्तित होकर समापन होगा। इस जनसभा को संबोधित करेंगे देश के जाने-माने समाजवादी विचारक लेखक रघु ठाकुर , पूर्व आईएएस अजय गंगवार , वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉ राकेश पाठक , संविधान विशेषज्ञ सचिन जैन , पत्रकार लेखक पंकज शुक्ला , प्रोफेसर रत्नशील राजवर्धन सांची यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुद्धिस्ट इंडिया स्टडी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांची जनपद पंचायत के अध्यक्ष अर्चना सुनील पोर्ते, सांची नगर पंचायत अध्यक्ष नगर रेवाराम पप्पू भैया, यादव महासंघ के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भदौरिया, किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राय रज्जू भैया, मीणा समाज के भोपाल संभाग के अध्यक्ष विक्रम मीणा, आदिवासी समाज सेवक कुंवर धर्मवीर सिंह, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासंघ के युवा शाखा के अध्यक्ष विशाल कुशवाहा,पंकज शुक्ला कुमारी प्रियंका जाटव पीएचडी स्कॉलर होंगे। यह जानकारी संविधान दिवस आयोजन समिति के प्रवक्ता विजय चौकसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।उन्होंने लोगों से बाइक रैली में मंगलवार को सुबह10 बजे शामिल होने का अनुरोध किया है।

Related posts

नमामि गंगे परियोजना अभियान के तहत ग्राम में निकाली गयी कलश यात्रा

MPCG NEWS

राजस्व मंत्री करन सिंह वर्मा के बिगड़े बोल महिला तहसीलदार पर की टिप्पणी का हुआ विरोध, राजस्व अमला गया हड़ताल पर

MPCG NEWS

जोखिम से बचने किसान भाईयों से फसल बीमा कराने की अपरी खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

MPCG NEWS

Leave a Comment