संभाग का पर्यावरण संरक्षण अब कमल हटवाल संभालेगें -नियुक्ति से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर!
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन संरक्षण परिषद मध्य प्रदेश ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए उज्जैन संभाग में पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी एक नए चेहरे को सौंपी है। मिली जानकारी के अनुसार परिषद के द्वारा मंदसौर जिले के भैसोदामण्ड़ी में भाजपा भैसोदा मण्ड़ल उपाध्यक्ष कमल हटवाल को पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन संरक्षण परिषद उज्जैन संभाग का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।
अचानक क्यों हुआ ये बदलाव सूत्रों के मुताबिक :- इस नियुक्ति को उज्जैन संभाग में लगातार बढ़ रहे पर्यावरण संबंधी मुद्दों और मौजूदा व्यवस्था में अपेक्षित गति की कमी के कारण एक सख्त कदम माना जा रहा है। हटवाल की नियुक्ति को एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है जिससे यह संकेत मिलता है कि परिषद अब उज्जैन सहित पूरे ही संभाग में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है।
हटवाल के सामने यह हैं चुनौतियाँ :-
यह पद संभालते ही कमल के सामने कई बड़ी चुनौतियाँ खड़ी होंगी उन्हें न केवल पर्यावरण संरक्षण के नियमों को सख्ती से लागू करवाना होगा बल्कि उन सभी दबावों का भी सामना करना पड़ेगा जो इस क्षेत्र में काम करने के दौरान अक्सर सामने आते हैं। परिषद के चेयरमैन हीरालाल पाटीदार नें अपनी ओर से हटवाल को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं उम्मीद जताई है कि हटवाल अपनी निष्ठा समर्पण और पारदर्शिता से एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से लिया आर्शिवाद : –
परिषद के नवनियुक्त उज्जैन सम्भाग प्रभारी कमल हटवाल अपनी नियुक्ति होनें के तुरंत बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलने भोपाल पहुँचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय नें भी मुहं मीठा करवाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
हटवाल के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन संरक्षण के संभागीय प्रभारी नियुक्त होनें की सूचना मिलते ही मालीपुरा, सुल्तानपुरा भैसोदा, भैसोदामण्ड़ी सहित पूरे ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दोड़ गई। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ईष्ट मित्रों के द्वारा जमकर आतिशबाजी के साथ मिठाईयॉ बांटी गई तथा उनके नगर आगमन पर उनका पुष्पमालाऐं पहनाकर एवं गले में दुपट्टा डालकर मुॅह मीठा करवाते हुए आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागतकर शुभकामनाऐं दी गई।
दिये गये इस नवीन दायित्व को मेरे द्वारा पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से निभाया जाकर उस पर खरा उतरनें का पूरा प्रयास किया जावेगा – कमल हटवाल
फोटो – नियुक्ति पत्र लेते हटवाल
नगरीय प्रशासन मंत्री से आर्शिवाद लेते हटवाल