संभागायुक्त डॉ शर्मा ने रायसेन के एसडीएम कार्यालय तहसीलदार कोर्ट का किया निरीक्षण,राजस्व
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
महाअभियान 2.0 अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की जानी स्थिति दिए उचित आदेश
रायसेन।भोपाल संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा गुरुवार को दोपहर रायसेन में एसडीएम
तहसीलदार कार्यालय और कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसडीएम तहसीलदार कोर्ट में लंबित प्रकरणों की राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत निराकरण की जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय के राजस्व रिकार्ड का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ शर्मा को कलेक्टर अरविंद दुबे ने राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार एसडीएम मुकेश सिंह तथा तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।