window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एक साथ आयुष्मान भवः के अंतर्गत विकासखंड स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया* - MPCG News

संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एक साथ आयुष्मान भवः के अंतर्गत विकासखंड स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया*

*संवाददाता     विकास शर्मा

*संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एक साथ आयुष्मान भवः के अंतर्गत विकासखंड स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया*

 

धामनोद । आज दिनांक 12 सितंबर 2023 को आयुष्मान भवः अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन  विकासखंड धरमपुरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद में  सीबीएमओ कीर्ति बौरासी मैडम के मार्गदर्शन मे विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री जितेंद्र सोलंकी पार्षद,श्री महेंद्र चौहान पार्षद ,श्री राकेश पटेल मंडल अध्यक्ष एवम विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कीर्ति बौरासी मैडम द्वारा  मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज आए थे ।इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं जिला स्तर से विभिन्न पद्धति के चिकित्सक द्वारा शिविर में सेवाएं दी गई । निशुल्क शिविर में कुल 943 मरीजों को देखा गया साथ ही विभागीय आईईसी का प्रदर्शन किया गया जिसमें परिवार कल्याण ,मातृत्व स्वास्थ्य गैर संचारी रोग ,टीबी रोग ,मलेरिया की प्रदर्शनी व डेंगू,मलेरिया मच्छर के लार्वा प्यूपा स्टेज की प्रदर्शनी  भी रखे गए।कुष्ठ रोग, आदि का आईईसी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत डिजिटल हेल्थ आईडी पहचान पत्र कुल 67 बनाए गए साथ ही कुल 37 आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिले से आए ब्लड डोनेशन यूनिट के माध्यम से 2 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया , स्वास्थ्य  आयुष विभाग सुंद्रेल डाक्टर चंपालाल पांन्चूरे द्वारा भी 327 मरीज देखे गए ।

संचालन श्री अशोक पटेल टीकाकरण प्रभारी द्वारा किया गया है।आयुष्मान  मेले में मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी धार से डीपीएम सर,डीसीएम सर, मेडिकल ऑफिसर,बी. ई. ई. सर,बीपीएम,बीसीएम ,बी ए एम सर, मलेरिया निरीक्षक , एम.टी. एस.,सी एच ओ, लैब टेक्नीशियन,स्टाफ नर्स, फार्माशिष्ट,एम पी डब्ल्यू, एएनएम,आशा सुपरवाइजर , एवम आशा कार्य कर्ता , वार्ड बाय, ड्रेसर आदि अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाए  दी गई है।

*संवाददाता विकास शर्मा

Related posts

पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, होगी FIR : मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला

MPCG NEWS

ज्वलंत मुद्दों पर विचार

MPCG NEWS

झामुमो कतरास नगर समिति के संयुक्त सचिव अंसारुल हक जी

MPCG NEWS

Leave a Comment