,सांस्कृतिक आयोजन में थिरके छात्र छात्राएं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।शहर के सेंट फ्रांसिस सीनियर हासे स्कूल में बाल कैबिनेट के गठन के बाद शनिवार को सुबह शपथ ग्रहण समारोह पर गरिमामय आयोजन किया गया।जिसमें अतिथियों द्वारा बाल कैबिनेट के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।वहीं छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी डी. डी. रजक ने बच्चों को शपथ दिलाई
और छात्रों को पदभार ग्रहण कराने के उपरान्त उनके कर्तव्यों एवं पद की गरिमा को बनाये रखने और दूसरे छात्रों के प्रेरणाश्रोत बने।
साथ ही कर गेस्ट आफ ऑनर के रूप में से NCC C.eO. विकास गुप्ता कमाण्डेंट आफीसर उपस्थित रहे।स्कूल प्राचार्या सिस्टर ग्रेस ने छात्रो को उनके बेहतर भविष्य के लिए अनुशासन एवं कतव्यों के निर्वन्ह सुचारु रूप से करें एवं भविष्य सफल हो।वहीं स्कूल मेनेज्मेंट कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।प्रोग्राम मे सभी छात्रों ने भाग लिया जिसमे गायन,निर्त्या मंचन पद्मार्च आदि हुए।