शैजल राजपूत का संभाग के लिए हुवा चयन।
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । शासकीय महाविद्यालय टिमरनी की छात्रा शैजल राजपूत पिता अशोक राजपूत ने दिनांक 22/09/2023 नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया महाविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री नितेश कनाठे ने बताया कि आगामी होने वाली संभाग स्तरीय बेडमिंटन ( महिला) प्रतियोगिता के लिए शैजल का चयन संभाग स्तरीय टीम में हुवा है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के जैन, क्रीड़ा प्रभारी डॉ महेंद्रसिंह तड़वाड़ , प्रियंका चंदेल, कुंदनलाल कैथवास, करण रामटेक सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।