window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शुभ मुहूर्त देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाएगा शादी-ब्याह का सीजन - MPCG News

शुभ मुहूर्त देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाएगा शादी-ब्याह का सीजन

शुभ मुहूर्त देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाएगा शादी-ब्याह का सीजन
बगैर अनुमति के बने मैरिज गार्डन में न पार्किंग की सुविधा
न सुरक्षा इंतजाम
दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन

रायसेन।शहर के सांची रोड स्थित मैरिज गार्डन में शादी के समय बाहर इस तरह टू-व्हीलर वाहन पार्क होने से जाम के हालात बनते हैं।पिछले साल रॉयल मैरिज गार्डन में वाहन पार्किंग के अभाव में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी।बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप की वजह से मामला सुलझा लिया गया।
इनका कहना है
यदि मैरिज गार्डन या विवाह घर बगैर अनुमति के संचालित हो रहे हैं तो यह गंभीर मामला है। हम इसको दिखवाते हैं और नियमानुसार कार्रवाई भी करेंगे।अरविंद दुबे कलेक्टर रायसेन
दो महीने में रहेंगे 18 विवाह मुहूर्त
ज्योतिषचार्य व धर्मशास्त्री पंडित ओमप्रकाश शुक्ला पंडित राममोहन चतुर्वेदी के मुताबिक नवंबर और दिसंबर दो महीने मिलाकर विवाह के कुल 18 शुभ मुहूर्त हैं। नवंबर महीने में 12. 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 व 29 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त है। इसी प्रकार दिसंबर महीने में 4, 5, 9, 10, 14 व 15 तारीख को विवाह के लिए शुभ लग्न बताया जा रहा है।
शारदीय नवरात्रि महोत्सव के बाद करवा चौथ पुष्य नक्षत्र धनतेरस और दीपावली पर्व के साथ-साथ बाजार में बनी यह रौनक फिलहाल साल के अंत तक बनी रहेगी। इसकी साफ वजह ये है कि देवउठनी एकादशी के दिन से रायसेन शहर समेत जिले भर में शादी-ब्याह की धूम शुरू हो जाएगी जो दिसबर माह के साथ-साथ नए वर्ष के मार्च माह तक 58 शुभ मुहूर्त रहेंगे। विवाह नजदीक आते ही रायसेन शहर समेत जिले भर में चल रहे बगैर अनुमति के गार्डन विवाह घर भी सज-धजकर तैयार हो रहे हैं। बीते पांच साल में बगैर अनुमति के चल रहे मैरिज गार्डनों को नगर पालिका और राजस्व विभाग ने कई बार नोटिस दिए।लेकिन आज तक 80 फीसदी मैरिज गार्डन वैध नहीं हो पाए। रायसेन शहर समेत जिले भर में दो सौ से अधिक मैरिज गार्डन और विवाह घर हैं इनमें से पचास भी वैध नहीं हैं। इसका कारण ये है कि मैरिज गार्डन या तो बड़े भू-कारोबारियों के हैं या सत्ता से जुड़े राजनेताओं के जिन पर नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने का साहस नहीं उठा पा रहे हैं।

Related posts

सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर युवा स्थापित कर रहे स्वयं का रोजगार- जिला पंचायत अध्यक्ष

MPCG NEWS

सांचेत सिद्धपीठ श्री चमत्कारिक काल भैरव धाम से 23 नवंबर को निकलेगी शाही सवारी

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

MPCG NEWS

Leave a Comment