window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शिक्षक शरद कुमार शिववेदी बने राज्य समन्वयक - MPCG News

शिक्षक शरद कुमार शिववेदी बने राज्य समन्वयक

शिक्षक शरद कुमार शिववेदी बने राज्य समन्वयक
जुन्नारदेव –
“उद्घोष- शिक्षा का नया सवेरा ”
देशभर की सरकारी शिक्षकों का एकमात्र अभियान शैक्षिक, नवाचारी ,सरकारी शिक्षा की बेहतरीन को समर्पित प्रयास ,राष्ट्रीय संगठन डॉक्टर यादवेंद्रनाथ मैमोरियल ट्रस्ट रुड़की (हरिद्वार )उत्तराखंड से रजिस्टर्ड संस्था का मध्य प्रदेश में प्रचार- प्रसार व विस्तार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा के ब्लॉक जुन्नारदेव से शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को राज्य समन्वयक बनाया गया है। यह जिम्मेदारी शिक्षक शिववेदी को उनकी कर्मठता ,लग्नशीलता, समर्पण और शिक्षा के प्रति गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी प्रदान की गई है । ताकि मध्य प्रदेश राज्य में भी नवाचारी शिक्षकों का एक बहुत बड़ा समूह का निर्माण हो सके। और शासन- प्रशासन के साथ जुड़कर शिक्षा जगत में नवाचार करने के साथ-साथ शिक्षकों का सम्मान किया जा सके। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भली भांति मध्य प्रदेश में नवाचार के साथ जोड़ा जा सके और विद्यार्थियों में उनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बौद्धिक ,मानसिक व शारीरिक क्षमता का विकास हो सके । इस प्रकार से विभिन्न लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए उक्त संस्था के नवनियुक्त राज्य समन्वयक शिक्षक शरद कुमार शिववेदी द्वारा आह्वान किया गया है कि “उद्घोष- शिक्षा का नया सवेरा” अभियान के नियम और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का कार्य सभी प्रदेश के शिक्षक,बुद्धिजीवी मित्रों को जोड़कर इस अभियान का अहम हिस्सा बनाना चाहते हैं। इस अभियान में अधिक से अधिक शिक्षक साथी जुड़ें और शिक्षा के नवाचार को प्रदर्शित करते हुए अपना समाज में एक स्थान स्थापित करें और विद्यार्थी का भविष्य उज्जवलमय बनाएं । इस हेतु समस्त जिलों के शिक्षक मित्र जुड़कर अभियान का हिस्सा बनें ।
इस प्रकार से शिक्षा क्षेत्र में चिंतन- मनन , उनकी सोच विचारधारा शिक्षक शिववेदी को जुन्नारदेव,छिंदवाड़ा सहित मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, मीडिया के साथियों, पत्रकार बंधुओ , व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों सभी के द्वारा राज्यसमन्वयक बनने पर शिक्षक शिववेदी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Related posts

अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह 23 सितंबर को होगा

MPCG NEWS

1नोटिस थमाने के बाद भी नींद से नहीं जागा आबकारी अमला…..सलामतपुर से गुजरे हाइवे पर नियम कायदों को ताक पर रखकर आबकारी नीति के विरुद्ध चल रही शराब दुकान

MPCG NEWS

CRIME: फिर बैतूल हुआ शर्मशार, आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाया

MPCG NEWS

Leave a Comment