शिक्षक के सेवानिवृत अवसर को दोस्तों, शिक्षक साथियों एवं परिवार ने बनाया यादगार पल
घोड़ाडोंगरी । विकासखंड घोड़ाडोंगरी के प्राथमिक शाला जांगड़ा संकुल केंद्र जुवाडी( रानीपुर) से सहायक शिक्षक सांत्वनदास बाढ़िवा 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए जहां विगत दिनों अपने बचपन के दोस्त के सेवानिवृत्ति अवसर पर दोस्तों, शिक्षक साथियों एवं परिवार जनों ने गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर उन पलो को यादगार बनाया । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बचपन में सतपुड़ा स्कूल के जिन शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया ऐसे पूर्व प्राचार्य एस.के. जैन ,श्रीमती कुंदा सबनीस, बी.आर. गायकवाड का शाल श्रीफल देकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। वहीं बचपन के सहपाठी प्रशांत गावंडे अशोक राठौर, विक्रांत गावंडे ,संतोष अग्रवाल ,रामाधार पाल ,सुरेंद्र सिंह राजपूत, राजू चौधरी द्वारा सेवानिवृत्ति साथी सांत्वनदास के जीवन परिचय एवं सेवा अवधि में समाज एवं छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया ।अपने शिक्षक साथी मित्र के सेवानिवृत अवसर पर विक्रांत गावंडे ने सुमधुर गानों से सभी का मनमोहन लिया एक से बढ़कर एक मधुर संगीत ने चांदनी रात में समा बांध रखा । कार्यक्रम के बीच-बीच में लंबे अरसे बाद श्री गायकवाड सर के हंसी के ठहाकों ने कार्यक्रम को चार चांद भी लगाए जहां संतोष अग्रवाल ने कहा कि ऐसा लगा मानो सतपुड़ा स्कूल के वह बचपन के दिन फिर लौट आए हैं । अशोक राठौर ने कहा कि शांतवनदास शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो रहे है अपने दोस्तों से नहीं अब आप परिवार एवं समाज को अपना पूरा समय देंगे । सेवानिवृत शिक्षक श्री शांतवनदास को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों अधिकारी, कर्मचारी, एवं शिक्षक साथियों द्वारा सम्मान कर विदाई दी गई । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रशांत गावंडे द्वारा किया गया ।
