window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शाहपुर पुलिस ने गोवंश एवं अवैध कोयले की गाड़ी को दबोचा, 12 गौवंश में 3 की हुई मौत - MPCG News

शाहपुर पुलिस ने गोवंश एवं अवैध कोयले की गाड़ी को दबोचा, 12 गौवंश में 3 की हुई मौत

शाहपुर। बैतुल जिले के थाना शाहपुर पुलिस को रविवार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अर्जुन गोंदी के जंगल तरफ एक पिकअप वाहन गया है जिसमे गोवंश भरा हुआ है जो कत्लखाने जा रहा है, मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए तत्काल थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के टीम को मौके पर भेजा जो फॉरेस्ट नाके के आगे अर्जुन गोंदी के जंगल में एक पिकअप वाहन आता दिखा जो पुलिस की गाड़ी देख अपनी गाड़ी को रोक कर घुमाने का प्रयास किया जो जगह न होने के कारण गाड़ी घूम नही पाई तब वाहन चालक एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गए, गाड़ी को चेक करने पर पिकअप वाहन में 12 नग गोवंश मुंह पैर बंधे होकर ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए पाए गए जिसमे से 03 नग गोवंश की मृत्यु हो गई थी तब जीवित गोवंश को तत्काल सुरक्षित गोशाला पहुंचाया गया एवं मृत गोवंश का पी एम करवाया गया बाद वाहन चालक एवं उसके साथी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वाहन को जप्त कर थाना सुरक्षार्थ रखा गया।

बाद एक और मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन बरेठा तरफ आ रहा है जिसमे अवैध कोयला भरा हुआ है, जिसे बरेठा जोड़ पर पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रोका गया एवं चेक करने पर पिकअप वाहन में कोयला भरा हुआ पाया गया जिसके संबंध में चालक से कागजात पूछे गए जो कोई कागजात नहीं होना बताया, जो कि अवैध कोयला होने से अपराध धारा सदर का कायम कर अवैध कोयले से भरे वाहन को जप्त किया एवं वाहन चालक चैतराम वरकड़े एवं साथी गुलाब धुर्वे दोनो निवासी चोरडोंगरी को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने कोयला बागडोना के रवि मार्सकोले द्वारा भरवाकर दिया जाना बताया। संपूर्ण कार्यवही में थाना प्रभारी शाहपुर शिवनारायण मुकाती, प्रधान आरक्षक इश्तियाक अली, आरक्षक प्रवेश एवं धीरज की मुख्य भूमिका रही।

Related posts

Camping spots in Yosemite for an offbeat, adventure travel

MPCG NEWS

स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पार

MPCG NEWS

Facebook’s News Feed experiment panics publishers

MPCG NEWS

Leave a Comment