window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ - MPCG News

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने अमृत उद्यान में लगाए पौधें

 

*प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई आयोजित*

 

 

भैंसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में महाविद्यालय स्तरीय चार दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रमेश सोनारे एवं सदस्यगण श्री प्रदीप सिंह किलेदार, श्री मनीष सोलंकी , श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री देवीसिंह ठाकुर, श्री दिलीप घोरे, श्री बालकृष्ण वागदरे, श्री ताप्ती प्रसाद चंदेल आदि उपस्थित रहें। महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति द्वारा बनाई जा रहे अमृत उद्यान में पौधे रोपे गए। प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में चार दिवसीय युवा उत्सव की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया।

युवा उत्सव के प्रथम दिवस पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लिखित राउंड के माध्यम से चयनित होकर पांच टीमें अंतिम राउंड में पहुंची। पल्लवी लोखंडे, पायल पाटीदार एवं वंदना विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली वागद्रे, प्रगति बारपेटे एवं प्रतीक मालवीय द्वितीय स्थान पर रहें। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर शनिवार को रंगोली, पेंटिंग और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

 

अंकित कुमार राठौर

Related posts

SAS seasonal summer 2018 routes – 5 new destination & 27 new non-stop routes

MPCG NEWS

चौकी बसदेई के पुलिसकर्मी पर प्राणघातक हमला करने वाले 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार। अन्य आरोपियों की धरपकड़ में लगी है पुलिस की कई टीमें।

MPCG NEWS

Why you need a cheering squad in your fitness journey

MPCG NEWS

Leave a Comment