window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव द्वारा नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया - MPCG News

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव द्वारा नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के आसपास की गई सफाई।

जुन्नारदेव

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 14 जून 2024 को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय में स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना जो कि मध्य प्रदेश शासन का एक विशेष अभियान है संपूर्ण प्रदेश में 5 से 15 जून तक संचालित होगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जल स्रोतों नदी ,तालाब , बावड़ी , कुआं तथा अन्य जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुनर्जीवन करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था प्रमुख डॉ वायके शर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में स्थित रैन हरवेस्टिंग सिस्टम जो कि पानी का लेवल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है की साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया है। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी इस स्वच्छता कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ संगीता वाशिंगटन, डॉ एसके शेण्डे, प्रो मनोज मालवीय, डॉ कविता मुकाती सहित समस्त स्टाफ महाविद्यालय के छात्र प्रतीक धुर्वे, योगेश गुजरे, नौशीन सिद्दीकी, श्रेया इवनाती, जय सोनी, अमन गजभिए, यशवंत जामकडे़ व नितिन विनीतकर द्वारा इस अभियान में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Related posts

आरंभ संस्था द्वारा विकलांग जनों योजनाओं के क्रियान्वयन बैठक आयोजित….…मसाला उद्योग दोना पत्तल लघु उधोग से जुड़कर बनें आत्मनिर्भर

MPCG NEWS

मंडीदीप के सभी मंदिरों में उमड़ रहा भक्तो का जन सैलाब

MPCG NEWS

पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण और बिगड़ते पर्यावरण को बचाएं विधायक

MPCG NEWS

Leave a Comment