window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में मनाया गया हिंदी दिवस - MPCG News

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में मनाया गया हिंदी दिवस

हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति संस्कारों की सच्ची संवाहक – डॉ नागवंशी

जुन्नारदेव —— नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 15 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय के शर्मा के संरक्षण एवं जनभागीय अध्यक्ष अंकित सोनी की अध्यक्षता में हिंदी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए के टांडेकर ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा को देवों की भाषा व लिपि होने से यह हम सब की सम्मान की भाषा व अभियान की भाषा होने की बात कही। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रश्मि नागवंशी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हिन्दी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार माना कि देश का नाम हमेशा के लिए हिंदी में भारत ही रहे यह बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री का प्रयास सफल हो रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शर्मा ने अपने ओजस्वी स्वर में हिंदी भाषा के सम्पूर्ण विकास में सर्वप्रथम मातृभाषा के प्रयोग से वैश्विक स्तर तक हमेशा हिंदी के प्रयोग पर बल देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सागर भनोत्रा ने किया और बताया कि हिन्दी हम सभी भारतीयों की सांस्कृतिक व आधिकारिक भाषा है हिन्दी पर हमें गर्व करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर संगीता वाशिंगटन प्रोफेसर आर के चंदेल डॉक्टर एसके शेण्डे, डॉ के सोनगरा, प्रो मनोज मालवीय, डॉक्टर रीना मेश्राम, डॉ कविता मुकाती, डॉक्टर गुंजा माहोरे, प्रो जागृति उईके, नीरज पाल डॉ कैलाश गाकरे, राजेश माथनकर, सोनीराम ठाकरे, नारद सिंह यादव, डॉ नीलेश वासनिक, नीलू कहार, प्रियंका साहू, जन भागीदारी सदस्य राहुल निरापुरे सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

छिंदवाड़ा: जुन्नारदेव में अपहरण का पूरा सच पुलिस ने किया पर्दाफाश

MPCG NEWS

नगर पार्षद के नाक के नीचे की सड़क हुई दलदल में तब्दील प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान रहागीरों को हो रही भारी परेशानी

MPCG NEWS

जुन्नारदेव के पूर्व प्राचार्य एवं फर्स्ट ऑफिसर एनसीसी साबिर अली से आशीर्वाद लेने पहुंचे नगर के अग्नि वीर में चयनित छात्र

MPCG NEWS

Leave a Comment