शासकीय आईटीआई रायसेन में आयोजित शिविर में 32 प्रशिक्षणार्थियों के निःशुल्क बनाए गए ड्राइविंग लायसेंस
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशनुसार परिवहन विभाग द्वारा शासकीय आईटीआई रायसेन में सोमवार को ड्राइविंग लाईसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय आईटीआई रायसेन के अधीक्षक प्रदीप खातेरकर ने बताया कि शिविर में 32 प्रशिक्षणार्थियों के लर्निंग लायसेंस निःशुल्क बनाकर वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी भी प्रदान की गई।