शासकीय आईटीआई में आयोजित अप्रेटशिप ड्राइव में 13 आवेदकों का चयन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
शासकीय आइटीआई रायसेन में शुक्रवार को अप्रेटशिप ड्राइव आयोजित की गई जिसमें 60 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस अप्रेटशिप ड्राइव में Proctor & Gamble Mandideep Raisen द्वारा 13 आवेदाकों का अप्रेंटशिप ड्राइव हेतु प्राथमिक चयन किया गया। अप्रेंटशिप ड्राइव में कंपनी के श्री चितरंजन नायक टेक्निकल एक्सक्यूटिव एचआर द्वारा उपस्थित आवेदकों कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। जो आवेदक इस अप्रेंटिशिप ड्राइव में शामिल नही हो पाये है
वे आगामी समय में ऑनलाईन के माध्यम से इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। इस हेतु संस्था के प्रमोद डेनियल ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी मोबाईल न. 9340620041 से सम्पर्क कर सकते है। संस्था प्रमुख एवं टीपीओ द्वारा कंपनी से आये प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।