*शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ ने सौंपा ज्ञापन, रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे*
*सूरजपुर महाकोशल।* छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी एकमात्र मांग शासकीयकरण को लेकर जारी आंदोलन अब और अधिक तीव्र होता जा रहा है। विगत 21 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने सोमवार को रंगमंच मैदान से रैली निकालते हुए जिला संयुक्त कार्यालय पहुँचकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन नायब तहसीलदार इजराइल अंसारी को सौंपा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही शासकीयकरण की मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो सचिव संघ द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और मंत्रालय का घेराव कर सरकार को चुनौती दी जाएगी।
पंचायत सचिवों के हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इससे ग्रामीणों के साथ-साथ नवनिर्वाचित सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को पंचायत संचालन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सचिव संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी, जिला सचिव वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, उपप्रांताध्यक्ष चंदन गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मटुकधारी कुशवाहा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मो.आरिफ खान,जिला महामंत्री नजीमुद्दीन अंसारी,देवराजेन्द सिंह, कासिम अंसारी, आनंद प्रताप सिंह, लक्ष्मी पैकरा, प्रदीप सिंह, ब्लॉक सचिव दयाराम राजवाड़े, जैनुल खान, करीमन सिंह, सतीश गुर्जर, नरेंद्र चक्रधारी, मनोज शर्मा,अरविन्द गुप्ता,प्रमोद सिंह,शांता राजवाड़े,शंकर कुशवाहा,महेश कुशवाहा,नरेन्द्र कुशवाहा,देवनारायण राजवाड़े,
पारस राम पैकरा, बालचन्द सिंह,दिनेश जायसवाल,राजकुमार, सियाराम राजवाड़े,देवमन काशी एवं सुरजपुर जिला के बड़ी संख्या में सचिव मौजूद रहे।