शहर की संजय नगर खाद गोदाम में किसानों को कम मिल रहीं डीएपी खाद,यूरिया उवर्रक नहीं मिलने से किसान चिंतित किसानों के हिमायती संगठन के नेता हुए गायब
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)
रायसेन।शहर के भोपाल रोड़ संजय नगर स्थित खाद गोदाम पर डीएपी यूरिया खाद पोटाश व अन्य खाद का पिछले एक पखवाड़े से कमी बरकरार है।जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच रही हैं।परेशान किसान बोले समय परअगर उन्हें खाद नहीं मिला तो उनकी रबी सीजन की बोवनी प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।कमोवेश यही हालात कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो की खाद गोदामऔर प्राइवेट खाद दुकानों के बने हुए हैं।किसानों को जरूरत है 5 बोरी खाद की उन्हें बमुश्किल 2 बोरी दी जा रही हैं।
दो से चार रोज से खाद गोदाम पर डेरा डाले हुए हैं किसान
मासेर से आए किसान राजेश दांगी ऊधम सिंह, करमो दिया के उन्नतशील किसान सुनील ठाकुर दुर्जन सिंह ठाकुर रमेश ठाकुर रामबाबू ठाकुर अल्ली के लुक़मान खान चांद मियां आदि ने बताया कि वह पिछले दो से चार रोज से खाद के लिए खाद गोदाम परिसर में डेरा डाले हुए हैं।शनिवार को दोपहर 12 बजे तक खाद गोदाम की खिड़की के बाहर किसानों की दोहरी लाइन लगी।जिससे किसानों को घण्टों धूप में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा।पत्थर पर अपना बत्ती से नम्बर लिख अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।सो अलग बात है।
डीएपी खाद की जगह एनपीके यूरिया खाद थमाई
पहले यूरिया डीएपी खाद आया करती थी।लेकिन डीएपी खाद की जगह किसानों को महंगी खाद 1475 रुपये प्रति बोरी महंगी खाद वितरित की जा रही है।यूरिया की जगह दूसरी खाद और नैनो खाद बोतल में लिक्विड जबरन थमाई जा रही है।ऐसी स्थिति में बाजार की दुकानों से अन्नदाता मजबूरी में दो से तीन गुना महंगी खाद खरीदने को विवश होना पड़ रहा है।
इनका कहना है
फिलहाल डीएपी खाद 10 फीसदी आ रही है।उसकी जगह दूसरी कंपनी की खाद आने लगी है।भविष्य में यही खाद की अब ज्यादा आएगी।खाद की कोई कमी नहीं आएगी।यूरिया खाद का टोटा बना हुआ है।एके पुरोहित खाद गोदाम प्रभारी जिला विपणन विभाग रायसेन