window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शराब फैक्ट्री में मजदूरी ही नहीं कर रहे थे 59 बच्चे मालिक करवा रहा था मासूमों से ये गंदा काम - MPCG News

शराब फैक्ट्री में मजदूरी ही नहीं कर रहे थे 59 बच्चे मालिक करवा रहा था मासूमों से ये गंदा काम

रायसेन की शराब फैक्ट्री में मजदूरी ही नहीं कर रहे थे 59 बच्चे मालिक करवा रहा था मासूमों से ये गंदा काम

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि फैक्ट्री में पाए गए बाल श्रमिक गायब कर दिए गए हैं। इन बच्चों को प्रशासन ने शराब फैक्ट्री के मालिक के साथ मिलकर गायब कराया है ताकि उनके बयान न हो सकें। बता दें कि आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने शनिवार दोपहर शराब फैक्ट्री में निरीक्षण करने के बाद कहा था कि फैक्ट्री में 59 बच्चे काम करते पाए गए थे

रायसेन की सोम शराब फैक्ट्री में मिले 39 बाल श्रमिकों को गायब करने का भी आरोपअंधेरा होते ही 39 बच्चों को गायब कर दिया गया

अब तक पांच श्रम अधिकारी निलंबित

कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज- कलेक्टर

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सेहतगंज स्थित सोम शराब फैक्ट्री-सोम डिस्टलरी में बाल मजदूरी करते पाए गए 59 बच्चों के मामले में राष्ट्रीय बाल श्रम संरक्षण आयोग ने सनसनीखेज जानकारी दी है। आयोग ने कहा कि इन बाल श्रमिकों से फैक्ट्री प्रबंधन सिर्फ मजदूरी ही नहीं करा रहा था बल्कि उनको नशे के कारोबार में भी लिप्त किया गया था।उनके हाथ भी रासायनिक पदार्थ से खराब होने की खबर है।राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि फैक्ट्री में पाए गए बाल श्रमिक गायब कर दिए गए हैं। इन बच्चों को प्रशासन ने शराब फैक्ट्री के मालिक के साथ मिलकर गायब कराया है ।ताकि उनके बयान न हो सकें। बता दें कि आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने दोपहर शराब फैक्ट्री में अचानक छापे मार कार्यवाही को अंजाम दिया था1।

Related posts

MP ब्रेकिंग: 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद

MPCG NEWS

VIDEO: तहसीलदार ने किसान को कहा- ‘चूजे हैं ये अंडे से निकले नहीं’

MPCG NEWS

Betul Crime: आदिवासी युवक पर बजरंग दल समर्थक ने मुंह पर मारा जूता, VIDEO वायरल

MPCG NEWS

Leave a Comment