एक ही रात में दो अलग मंदिरों में हुई चोरी, भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा
बैतूल/सारणी। थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाते हुए दान पेटियां तोड़कर पैसे चुरा लिए। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इंसानों को नहीं भगवान का डर
ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में इंसान को शासन-प्रशासन तो छोड़िए भगवान का भी डर नहीं. लोगों में अच्छे-बुरे का भय बिल्कुल समाप्त होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सारणी थाना क्षेत्र में सामने आया है,
जहां चोरों ने सारणी-घोड़ाडोंगरी मार्ग पर स्थित शनि मंदिर और गुणवंत बाबा मंदिर में दान पेटियां तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दान पेटियों में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए पैसे थे, जिनकी गिनती अभी नहीं हो पाई है।
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सारणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वे पुलिस को सूचित करें।
मंदिर में भगवान के सामने से दान पेटी चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश
मंदिरों में चोरी की इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह घटना सारणी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। लोगों का कहना है कि पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
इस मामले में सारणी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने कहा कि शनि मंदिर और गुणवंत मंदिर कि दान पेटी का तला तोड़कर पैसे चोरी होने की शिकायत मिली है। मंदिर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।