लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
*अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धों में भावनात्मक संवेदनशीलता की रक्षा करने कलेक्टर का अनूठा प्रयास*
कटनी -: वृद्धाश्रम में एकाकी जीवन जी रहे वृद्धों और अनाथाश्रम में निवासरत बच्चों को एक दूसरे का स्नेह और साथ मिल सके और वो कुछ घंटों के लिए ही सही मिल जुल कर आपस में हंसी खुशी के पल बिताते हुए कुछ मनोरंजक खेलों का हिस्सा बन सकें। इस पावन उद्देश्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा एक नवाचार करते हुए 1 अक्टूबर को दद्दा धाम कालोनी स्थित श्री कृष्ण वृद्धाश्रम में एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध आसरा बाल गृह के अनाथ बच्चों के साथ मिलकर पेयरिंग और शेयरिंग पर आधारित डिजिटल युग में बदलती दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर कुछ आधुनिक गेम्स का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे से श्री कृष्ण वृद्धाश्रम दद्दा धाम में आयोजित होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा वृद्धों के सम्मान में एक भोज का आयोजन भी किया गया है। साथ ही वृद्धजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।