जुन्नारदेव –
जिले मे धड़ल्ले से गौवंश तस्करी जारी है जिसे रोकने के प्रयास मे बजरंग दल प्रखंड जुन्नारदेव
के खंड बिलावर ईकाई को सफलता मिली है प्रखंड संयोजक राहुल आम्रवंशी के सहयोग से बजरंग दल के पवन यदुवंशी, कमलेश, नंदलाल यदुवंशी, अमित भारती, विशाल यदुवंशी, जगदेव, नरेश यदुवंशी ने सूचना मिलने पर गारादेही के पास गुरुवार 11 अप्रैल को रात्रि लगभग 11बजे त्वरित कार्यवाही करते हुए सात नग गौवंश सहित दो गौतस्कर गुड्डी यदुवंशी निवासी रेन्दई कला और आमरु अहाके निवासी बगदरी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया।
इसके बाद जिला सह संयोजक दिनेश यदुवंशी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोनी ने शासन प्रशासन से त्वरित उचित कार्यवाही की मांग की। फिलहाल जुन्नारदेव पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया है आगे की कार्यवाही जारी है।