window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने गए दो सगे भाई समेत तीन की जल समाधि। - MPCG News

विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने गए दो सगे भाई समेत तीन की जल समाधि।

विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने गए दो सगे भाई समेत तीन की जल समाधि।

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

घटना मध्य प्रदेश सीधी जिले के जमुनिहा पंचायत स्थित जमुनिया बांध की बताई जा रही है जहां विश्वकर्मा जी की मूर्ति प्रवाहित करने गए दो सगे भाइयों सहित तीन कॉल के गाल में समा गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 12 बजे विश्वकर्मा जी की मूर्ति विसर्जित करने गए 5 युवक बांध में डूब गए थे जिसमें से दो युवकों को बृजेश केवट द्वारा बचा लिया गया था लेकिन तीन युवक (जिसमें दो सगे भाई सत्यम गुप्ता सूरज गुप्ता पिता राजराखन गुप्ता एवं पुरुषोत्तम विश्वकर्मा पिता चंद्रमण विश्वकर्मा) बताई जा रहे हैं का शव अभी तक प्राप्त नहीं हुआ।शव ढूंढने में रीवा की रेस्क्यू टीम के प्रयास असफल होने पर जबलपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया । बताया जा रहा है कि यह टीम सुबह 6 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।

Related posts

Thanks to VR, your office will resemble a tropical island

MPCG NEWS

Food goes digital: Online grocery shopping becomes popular

MPCG NEWS

Smart speaker sales will eventually hit a wall – report

MPCG NEWS

Leave a Comment