विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी , जिला पंचायत अध्यक्ष शयशवंत बब्लू मीणा ने सीएम राइज स्कूल रायसेन के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क बस सेवा का कियाविधिवत शुभारंभ
रायसेन स्थित सीएम राइज स्कूल पाटनदेव में कार्यक्रम आयोजित
रायसेन।रायसेन शहर स्थित सीएम राइज स्कूल पाटनदेव के लिए निःशुल्क स्कूल बस सेवा का गुरूवार को सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा पांच बसों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं में भी निरंतर विस्तार किया जा रहा है। सीएम राइज स्कूल में निःशुल्क परिवहन सेवा की शुरूआत से दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। नई स्कूल बसों को लेकर स्कूल के विद्यार्थियों में भी उत्साह व जोश है।
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि लगभग 40 करोड़ रू की लागत से सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जो कि लगभग दिसम्बर माह में पूर्ण हो जाएगा। सीएम राइज स्कूल में स्मार्ट माध्यम से शिक्षा दी जाएगी और आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी इन स्कूलों में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे..…
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायसेन, सांची और गैरतगंज में तीन सीएम राइज स्कूल संचालित हैं। उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केन्द्र बनेंगे। सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रुचियों और सीखने की शैलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक सुरक्षित, आनंदमयी और समावेशी स्थान पर शिक्षा दी जा रही है। जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की विशेषताओं को पहचान कर शिक्षित किया जाता है। विधायक डॉ चौधरी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल पाटनदेव के प्राचार्य श्री लक्ष्मीनारायण प्रधान ने बताया कि अभी दो रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा, जहां से लगभग 150 विद्यार्थी बसों के माध्यम से स्कूल आएंगे। पहले रूट पर दो बसें प्रस्तावित हैं जो नरवर से लेकर रायसेन तक है। इसमें नरवर, नकतरा, अमरावद डेम, पठारी, खरगावली तथा पाटनदेव से विद्यार्थी बस में बैठेंगे। दूसरा रूट पैमत से रायसेन तक का है जिसमें वीदपुरा, पैमत, वनगवां, रतनपुर तथा चौपड़ा से विद्यार्थी बस में बैठेंगे। प्राचार्य द्वारा सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सम्पादित की जा रहीं गतिविधियों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक डीपीसी टीआर रैकवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।