विधायक डॉ चौधरी ने भानपुरगंज में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ किए वितरित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सांची विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भानपुरगंज में आयोजित जनकल्याण शिविर का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने 19 लाख रू लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विकास और निर्माण कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। आज यहां सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया है। जिससे अब शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।
विधायक डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे कोई भी छूटे नहीं। इसके लिए सरकार द्वारा जनकल्याण अभियान के तहत गॉव-गॉव में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों के पास जाकर उन्हें पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विधायक डॉ चौधरी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आवास योजना निःशुल्क खाद्यान्न वितरण जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया। शिविर में विधायक डॉ चौधरी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आयुष्मान कार्ड संबल कार्ड खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।