विधायक डॉ चौधरी ने पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत प्रदाय मोबाईल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस का किया लोकार्पण
सांची क्षेत्र के 22 अनुसूचित जनजाति ग्रामों में घर-घर पहुचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
एमएमयू एम्बूलेंस में मुफ्त परामर्श टेस्ट उपचार तथा दवाईयों की सुविधा उपलब्ध
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिला अस्पताल रायसेन में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत सांची क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के 22 ग्रामों हेतु प्रदाय मोबाईल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद दुबे सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ भी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ चौधरी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक चिकित्सा अधिकारी एक नर्सिंग ऑफिसर एक फिजियोथेरेपिस्ट एवं पैथोलॉजी टेक्नीशियन पोर्टेबल एक्स-रे मशीन वैक्सीन रखने हेतु एक फ्रिज की व्यवस्था तथा प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयां एवं जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट निर्धारित तिथि अनुसार सांची क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति कि वह ग्राम में सेवाएं देगी। उन्होंने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट में 14 प्रकार की जांच सुविधाएँ 65 प्रकार की आवश्यक दवाइयाँ और 29 प्रकार की स्वास्थ्य सामग्रियाँ उपलब्ध रहेंगी।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों और मूलभूत ओपीडी सेवाएँ टीबी कुष्ठ मलेरिया फाइलेरिया जैसी बीमारियों की पहचान और उपचार प्रसवपूर्व एवं प्रसव उपरान्त देखभाल उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन मधुमेह उच्च रक्तचाप और गुर्दा रोगों की पहचान नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृतियों की जाँच एवं उपचार परिवार नियोजन सेवाएँ मानसिक स्वास्थ्य और पोषण परामर्श वृद्धजनों की देखभाल और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। यह यूनिट जीपीएस प्रणाली से लैस है जिससे निगरानी और संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी।