लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
विधायक के आदेश पर चार दिनो मे 25 ट्रांसफार्मर बदले गये
कटनी -: विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के किसनो की मदद मे निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले संजय सत्येंद्र पाठक। किसानो के हित के लिए अपनी विधायक छेत्र मे सर्वाधिक ट्रांसफार्मर की पूर्ती करा रहे हैं। मौसम की बजह से कृषि फिडर के ट्रांसफरो की अच्छी खासी मारा मारी देखने को मिल रही है ऎसे मे विधुत मंडल के अधिकारी भी ट्रांसफार्मर से परेशान है वही जबलपुर संभाग मे ट्रांसफार्मर की पूर्ती नही कर पा रहा किन्तु विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक अधिकारीयों से मिलकर जबलपुर संम्भाग से विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के लिए सबसे अधिक ट्रांसफार्मर ला रहे हैं और विधुत मंडल की टीम के साथ साथ व्यक्तिगत टिम की मदद से गाव गाव ट्रांसफार्मर पहुचा किसानो को राहत दिला रहे।विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा व्यक्तिगत विधुत समस्याओं के लिए अर्जुन तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी अर्जुन तिवारी एवं कैमोर केविद्युत विभाग के सहायक अभियंता अंसारी जी द्वारा बताया की जबलपुर संम्भाग से सबसे अधिक ट्रांसफार्मर माननीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के सहयोग से विजयराघवगढ़ विधानसभा को प्राप्त हो रहे हैं अंय जगहो से अधिक ट्रांसफार्मर मिलने से किसानों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। किन्तु अभी भी बहुत गावो की समस्या का निराकरण नही हो पाया वह ट्रांसफार्मर की पूर्ति होते ही उन गावो के किसानो की समस्या संजू भैया के आदेशों से दूर कि जाएगी।
चार दिनो मे 25 से अधिक ट्रांसफार्मर बदले गये -राखी पुरैनी 1*100 , पिपरा 1*63 ,चोरा कनेरा ख़िरका मोहल्ला 1*25 , चोरा बस्ती वाला 1*25 , चोरी आवास कालोनी 1*25 , राखी पुरैनी 1*100 , पिपरा 1*63 ,चोरा कनेरा ख़िरका मोहल्ला 1*25 , चोरा बस्ती वाला 1*25 , चोरी आवास कालोनी 1*25. , ख़िरवाखुर्द बस्ती वाला 1*25 , ख़िरवाखुर्द घरेलू वाला 1*25 , बड़गैया सलैया phe वाला 1*25, पिपरिया कला में देवी मंदिर मढिया धाम के पास वाला 1*25 , रजरवारा no 2 के पास बेलापुर (खलवारा dc) में 1*25 , ख़िरवाखुर्द बस्ती वाला 1*25 , ख़िरवाखुर्द घरेलू वाला 1*25 , बड़गैया सलैया phe वाला 1*25 , पिपरिया कला में देवी मंदिर मढिया धाम के पास वाला 1*25 , रजरवारा no 2 के पास बेलापुर (खलवारा dc) में 1*25, झिरिया डोंगरी tola 1*25 आदी किसानो को राहत मिली।।