window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विधानसभा चुनाव के अंतर्गत धरमपुरी विधानसभा 200 के 241 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया - MPCG News

विधानसभा चुनाव के अंतर्गत धरमपुरी विधानसभा 200 के 241 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया

लोकेशन ।। धरमपुरी

रिपोर्टर ।। मोनू पटेल

 

विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन में रविवार 29 अक्टूबर को पी एम श्री उ मा वि धामनोद में प्रशिक्षण प्रभारी नीता श्रीवास्तव के निर्देशन में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 व 3 का प्रशिक्षण वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा के विशेष सहयोग से मास्टर ट्रेनर डी पी जायसवाल,डा रमेश कुमार रावत,डा भूपेंद्र डावर,डा एस आर बघेल,सोहनसिन्ह अलावा,मनोज परमार,संतोष पाटीदार,दीपक निमाड़े, नरेंद्र कोठे द्वारा विस्तृत रूप से देकर डेमो भी करवा रहे है,प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिए डी पी सी जिला शिक्षा केंद्र धार केशव वर्मा ने प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा मतदान अधिकारियों से रूबरू हुए प्रशिक्षण उपस्थिति प्रभारी मान स्वरूप वास्केल,समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Related posts

हत्या का प्रयास व चोरी मामले के 4 आरोपियों को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल का आयोजन

MPCG NEWS

Travel Update – Detroit named second best city for 2018 travel destinations

MPCG NEWS

Leave a Comment