जुन्नारदेव-
आज एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बरेलीपार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “भविष्य से भेंट ” लक्ष्य को लेकर विद्यार्थियों से वार्तालाप करने व विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अरविंद डेहरिया की गरिमा में उपस्थिति में विद्यालय परिवार के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सरस्वती मां के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कार्यक्रम संपन्न किया गया।कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए श्री डेहरिया के द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा हस्तकला से निर्मित गुलदस्ते देकर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महोदय का स्वागत किया गया।
विद्यालय परिवार में वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही नियमित उपस्थिति, स्वच्छता, अनुशासन, खेलकूद आदि गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरण किया गया।
“भविष्य से भेंट “के संदर्भ में ग्राम से आमंत्रित अतिथि के तौर पर सुश्री ज्योति इवनाती के द्वारा उद्बोधन के साथ बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही जन शिक्षक श्री नंदकिशोर साहू के द्वारा भी विद्यार्थियों को नियमित स्कूल में उपस्थित होने एवं बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महोदय आदरणीय श्री डेहरिया जी के द्वारा विद्यार्थियों को सभी शैक्षणिक बिंदुओं पर चर्चा के दौरान सफल विद्यार्थी व होनहार, देश भक्त नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई । साथ ही सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए अपने कार्यालय की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय परिवार के मुखिया प्रधान पाठक शरद कुमार शिववेदी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर डेहरिया जी को सम्मानित किया गया।
साथ ही, मध्याह्न भोजन का भी अवलोकन किया गया। विद्यालय परिसर के साथ सभी कक्षाओं को देखते हुए विद्यालय परिवार की बहुत प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गईं।
तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।