वार्षिक श्रीराम लीला महोत्सव शुरू:शनिवार को भगवान गणेश की गाजेबाजों के बीच निकाली शोभायात्रा जगह- जगह धर्मप्रमी जनता ने बरसाए आस्था श्रद्धा के फूल।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। रायसेन शहर की वार्षिक श्री रामलीला महोत्सव की शुरुआत शनिवार को शाम भगवान गणेश की गाजेबाजों के साथ हो चुकी है। भगवान गणेश की शोभायात्रा बड़ा मंदिर तिपट्टा बाजार से बैंडबाजों और ढोलनगाड़ों के बीच शुरू हुई जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई रामलीला ग्राउंड पहुंची। जहां भगवान गणेश की आरती पूजन के साथ 20 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव की शुरुआत हुई।
शोभा यात्रा में श्री रामलीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी पंडित राजेन्द्र शुक्ला अभिषेक शुक्ला,जमना सेन धीरेंद्र कुशवाह श्री हिउस अध्यक्ष कृष्णकांत चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष बंटी मनीष माहेश्वरी अनिल चौरसिया लखन चक्रवर्ती राजेश पंथी पहलवान राजू राठौरप्रकाश मालवीय,नरेंद्र माहेश्वरी,,शंकर लाल चक्रवर्ती प्रमोद कांकर अशोक राठौर मनोज कुशवाहा,पार्षद कैलाश ठाकुर रवि यादव,सुरेश साहू मनोज यादव आदि शामिल हुए।