window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); वर्दीवाले,,,,वर्दी वाले के परिजनो से ले रहे थे दस हजार घुस हुए गिरफ्तार - MPCG News

वर्दीवाले,,,,वर्दी वाले के परिजनो से ले रहे थे दस हजार घुस हुए गिरफ्तार

धनबाद लोयाबाद।     मिलन पाठक

लोयाबाद : धनबाद जिला के लोयाबाद में एसीबी की टीम ने 10 हजार घूस लेते लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा को लोयाबाद के एकड़ा पूल के समीप से किया गिरफ्तार. एएसआई मनोज मिश्रा से लोयाबाद थाना मे पूछताछ के होने के बाद एसीबी कार्यालय ले जाया गया । फौजी और उसके परिजनो पर झूठे केस मामले में डायरी मैनेज करने के नाम पर ले रहा था रकम, मोटी रकम की कर रहा था डिमांड। बताते चले की एक माह पूर्व लोयाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर मे दो परिवार में हुआ था मारपीट की घटना। फौजी जिले के वरीय अधिकारी से इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु कई बार लिखित शिकायत किया था ।जब उसे न्याय नही मिला तो उसने एसीबी का साथ लेकर दारोगा मनोज मिश्रा द्वारा पद के दुरुपयोग और घूस की शिकायत की एसीबी हरकत में आई जाल बिछाया और दारोगा घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया । भुक्तभोगी ने बताया की मनोज मिश्रा ने पहले नीचे गिरे हुए पेपर में रकम देने को कहा, फिर घुस की रकम रुमाल में देने को कहा और लिया ।लोयाबाद थाना का दामन इससे पूर्व भी कई बार कलंकित हो चुका हैं जिसमे कई दारोगा घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए पर सुधरने को तैयार नहीं । भोली भाली जनता से घुस लेना उनका जैसे अधिकार बन गया हैं ।

Related posts

बारिश शुरू होते ही नलों में फिर आने लगा गंदा बदबूदार पानी पार्षद से लेकर नपाध्यक्ष, नपा अधिकारियों से नागरिकों ने की शिकायत

MPCG NEWS

जीवन जीने की कला सिखाती श्रीमद भागवत कथा/पं हरिनारायण शास्त्री

MPCG NEWS

9 साल से न्यायालय में चल रहा केश, 62 पेशी के बाद भी नहीं मिला इंसाफ

MPCG NEWS

Leave a Comment