वरुण खत्री बने युवा मोर्चा रायसेन मंडल के सदस्यता अभियान प्रभारी
रायसेन।भारतीय जनता पार्टी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
का महा-सदस्यता अभियान चल रहा जिसका प्रारंभ 2 सितंबर 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सदस्यता लेकर किया है।
इसी क्रम में युवा मोर्चा रायसेन मंडल के सदस्यता अभियान प्रभारी के रूप में युवा मोर्चा के दमदार कार्यकर्ता वरुण खत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है।वही प्रभारी बनने के बाद वरुण खत्री ने बताया की भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रायसेन ने 5000 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है ।जिसके तहत हम मंडल के हर बूथ,हर नव-मतदाता तक जाकर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं योजनाओं के लाभ बताकर भारतीय जनता पार्टी परिवार का सदस्य बनायेंगे ।हम इस परिवार में हर वर्ग के लोगो को जोड़ने का काम कर रहे है ।हमने सदस्यता प्रारंभ कर दी है और अभी तक हमने 1 दिन में 700 सदस्य बना भी लिए है।इस अवसर पर युवा मोर्चा रायसेन मंडल अध्यक्ष शुभम रावत ने भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए हम 8800002024 नंबर पर मिस कॉल करना है । आए हुए मेसेज में प्राप्त लिंक को खोलकर उसमें जानकारी भरकर हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन सकते है।