window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *वन्य प्राणियों के शिकार पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक ने सक्रिय किए मुखबिर* - MPCG News

*वन्य प्राणियों के शिकार पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक ने सक्रिय किए मुखबिर*

 

*जिले में वन्य प्राणियों के शिकार पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत सूचना देने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर, अभियान के तहत थाना सुआतला पुलिस की कार्यवाही, वन्य प्राणी का शिकार करने वाले दो आरोपी अभिरक्षा में, एक बोलेरो वाहन, एक नाल वंदूक, 10 छर्रे एवं वन्य प्राणी के मास को किया गया अधिग्रहण।*

*जिले में वन्य प्राणियों के शिकार करने वालों की सूचनाएं एकत्रित करने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर :-* शिकायतें प्राप्त होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के शिकार करने वालों की सूचना देने हेतु विशेष मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं शिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है।
*सक्रीय किए गए विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही :-* दिनांक 25.05.2024 को विश्वस्त मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना सुआतला क्षेत्र में वन्य प्राणियों का शिकार किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा विशेष टीमों का गठन किया जाकर वन्य प्राणियों के शिकार करने वालों को अभिरक्षा में लेने हेतु निर्देश दिए गए थो, गटित की गयी टीम द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप एक सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक एमपी 49 सी 3363 में कुछ व्यक्ति कुछ व्यक्ति बैठे हुए दिखे जिन्हे रोका गया एवं उनसे गहनता से पूछताछ की गयी जिन्होने संतोजनक उत्तर नही दिया गया संदेह होने पर उनके वाहन की तलाशी लेने पर किसी वन्य जीव का शिकार कर उसका मांस रखे पाया गया ।
*आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर एक बोलेरो वाहन, एक नाल वंदूक, 10 छर्रे एवं वन्य प्राणी के मास को किया गया अधिग्रहण :-* पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये रीछई तिराहा के पास एवन्य प्राणी का शिकार करने वाले प्रदीप राय पिता टावल सिंह राय उम्र 37 साल, राजा राम पटेल पिता छोटे लाल पटेल उम्र 47 साल दोनो निवासी विल्धा के संयुक्त कब्जे से शिकार किए गए वन्य प्राणी का मास, एक नाल बंदूक, 10 छर्रे, एक बोलरो कार को विधिवत अधिग्रहित किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 51 वन्य प्राणी सरक्षण अधिनियम, 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीवद्ध किया गया है।
*वन्य प्राणी का शिकार करने वाले आरोपियों को पकडने में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना सुआतला अंतर्गत वन्य प्राणी का शिकार करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लेने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागेंद्र पटेरिया, एसडीओपी मधुर पटेरिया, निरीक्षक अनुपमा शर्मा, उप निरीक्षक अंकित रावत, आरक्षक सोहन पटेल, आरक्षक बहादुर कुशवाहा, आरक्षक सत्येंद्र बैन की मुख्य भूमिका रही है।

Related posts

छत्तीसगढ़ खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए वहीद खान पटना

MPCG NEWS

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने पांच वार्डों के विकास में लगभग 4 करोड 69 लाख का दिया तोहफ

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: खीर पूरी की जगह परोसा गया मांस, SDM से हुई शिकायत

MPCG NEWS

Leave a Comment