window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला रायसेन आज दिनांक 27/09/2024 दिन शुक्रवार को सुल्तानपुर टोहरिया स्थान मंदिर पर जिला - MPCG News

वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला रायसेन आज दिनांक 27/09/2024 दिन शुक्रवार को सुल्तानपुर टोहरिया स्थान मंदिर पर जिला

वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला रायसेन
आज दिनांक 27/09/2024 दिन शुक्रवार को सुल्तानपुर टोहरिया स्थान मंदिर पर जिला

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संघठन के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भाटी जी,जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे
जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी जी ने कार्यकर्ताओ को फील्ड पर समस्याओं से किस प्रकार से निपटना है और समस्याओं को किस प्रकार से हल करना है उसके के बारे में बताया एवम् योजनाओं को किस प्रकार से लाभ दिलाया जाए इसके बारे में बताया गया जिले की हर ब्लाक तक काम को कैसे बड़ाया जाए उसके बारे में बताया गया
जिसमे भगीरथ भाटी जी और जितेंद्र ठाकुर जी के मार्गदर्शन से जिले की बैठक में रायसेन जिले के 8 ब्लॉक की समिति का गठन करने की प्रक्रिया समझाई एवं उसे सुचारू रूप से कैसे चले इस बारे सही जानकारी दी और सदस्यता अभियान के तहत काम कैसे होगा उसके बारे में बताया
आगामी वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ की जिले स्तर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी कैसी हो इस बात पर पूर्ण रूप से जोर दिया l
भागीरथ भाटी जी के विचारो के अधीन उनके मार्गदर्शन की प्रेरणा सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिली l जिसमे सभी उपाथित कार्यकर्ता
जिला अध्यक्ष संतोष उईके,जिला मंत्री संजेश कुवरे,जिला संयुक्त मंत्री बबलू टेकाम कार्य करणी अध्यक्ष राजप्रताप सिंह जी एवं विष्णु मरकाम,राजकुमार ठाकुर,मुकेश मरकाम,जितेंद्र उईके ब्रजलाल उईके सुरेश उईके सरपंच गंगाराम बरकरे राजू सरयाम विशाल पंद्रम संतराम उई, उपस्थित रहे ।

Related posts

*विभिन्न भ्रष्टाचारों के आरोप में सीएमओ माया मंडलोई पर लगाए नगर परिषद अध्यक्ष ने कई आरोप*

MPCG NEWS

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

MPCG NEWS

रायसेन मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बने जफर अहमद दौड़ी खुशी की लहर

MPCG NEWS

Leave a Comment