window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत - MPCG News

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत

 

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश भोपाल*

आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लोकायुक्त संगठन मेँ प्राप्त शिकायत के गोपनीय सत्यापन के पश्चात आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का अपराध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 18.12.24 दर्ज किया गया। माननीय न्यायलय से सौरभ शर्मा के अरेरा कालोनी स्थिति मकान एवं कार्यालय का सर्च वारंट प्राप्त कर दिनांक 19 तथा 20 दिसंबर को दो दलों के द्वारा सर्च की कार्यवाही की गई। सर्च पर आरोपी के आवास ओर कार्यालय पर निम्मानुसार संपत्ति पाई गई है :
सौरभ शर्मा के मकान की सर्च पर मिले वाहन और घर के सामान आभूषण व नगद आदि की
कुल कीमत लगभग रु 3,86,00,000/ पाई गई है।
आरोपी के कार्यालय जहाँ उनका सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है पर मिले सामान चांदी व
नगद राशि आदि की –
कुल कीमत लगभग रु 4,12,00,000/ पाई गई है।
इस प्रकार दोनों जगह अभी तक मिले सामान आभूषण चांदी व नगदी आदि की कुल कीमत लगभग रु
7,98,00,000/ पाई गई है। सर्च मेँ मिले अभिलेखों का परिक्षण विवेचना के क्रम मेँ किया जाएगा और उसी अनुरूप अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

Related posts

ऑनलाइन घोषित होंगा विवेकानंद एकेडमी के परीक्षा परिणाम।

MPCG NEWS

50 हजार रुपयों के लेनदेन में आरोपी ने युवक की गला रेतकर की थी बेदर्दी से हत्या जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया युवक के अंधे कत्ल का खुलासा

MPCG NEWS

खाने के तेल पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी ने बिगाड़ा किचन का बजट,कमरतोड़ महंगाई से आमजन परेशान नेता मंत्री घूम रहे लग्जरी कार जीपों में महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं

MPCG NEWS

Leave a Comment