window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रौनक खंडेलवाल के नेतृत्व में कटनी एवं अन्य जिलों के दाल व राइस मिलर्स की हुई काँग्रेस अध्य्क्ष कमलनाथ से मुलाकात  - MPCG News

रौनक खंडेलवाल के नेतृत्व में कटनी एवं अन्य जिलों के दाल व राइस मिलर्स की हुई काँग्रेस अध्य्क्ष कमलनाथ से मुलाकात 

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

रौनक खंडेलवाल के नेतृत्व में कटनी एवं अन्य जिलों के दाल व राइस मिलर्स की हुई काँग्रेस अध्य्क्ष कमलनाथ से मुलाकात

 

*सभी ने आदरणीय कमलनाथ जी को कटनी नगर की माँ जालपा का स्मृति चिन्ह स्वरूप चित्र भेंट किया*

 

कटनी- जिला कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्य्क्ष अजय चौरड़िया जी के निर्देश अनुसार *कटनी जिले के प्रकोष्ठ जिला अध्य्क्ष रौनक खंडेलवाल* के नेतृत्व में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री *आदरणीय कमलनाथ जी* से आज सुबह उनके निवास में कटनी एवं प्रदेश के अन्य जिलों के *दाल मिल एवं राइस मिल* संचालको की मुलाकात हुई।

 

जिले के मिलर्स ने अपने व्यापार संचालन में आ रही समस्या के संबंध में अवगत कराया एवं जानकारी दी की वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की वजह से अनेको मिलर्स अब प्रदेश से पलायान कर अन्य प्रदेशों में मिल लगा रहे हैं। मंडी टैक्स, धान खरीदी एवं अन्य कारण से अब नए उद्योग प्रदेश में लगना बंद हो गए है ।, उद्यमियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक सभी ने आगामी चुनाव में आदरणीय कमलनाथ एवं कांग्रेस का साथ देने का संकल्प लिया कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र में इन समस्याओं को शामिल करने की बात कही। उक्त बैठक में कटनी जिले से लगभग 20 उद्यमी शामिल हुए।

 

*ये रहे मौजूद*

 

प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गोविंद सचदेवा, प्रकोष्ठ शहर अध्य्क्ष राहुल होतवानी , ईश्वर रोहरा, ईश्वर बहरानी, मुकेश छत्तानी, अंकित सिंघानिया, दीपक केसरवानी संग शहर के अन्य राइस एवं दाल मिलर्स शामिल हुए।

Related posts

अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सीमा का खंडन कर नई ग्राम सभा का लिया प्रस्ताव पेसा कानून के तहत जावरा को नवीन ग्राम सभा गठन कर लिया प्रस्ताव

MPCG NEWS

विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने गए दो सगे भाई समेत तीन की जल समाधि।

MPCG NEWS

UK growth figures raise chance of rate rise

MPCG NEWS

Leave a Comment