window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रास्ते और पानी की समस्या को लेकर टिकोदा बड़ाखेड़ा बाघराज और नयाखेड़ा की ग्रामीणों ने सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर करीब पौने 1 घंटे किया चक्काजाम - MPCG News

रास्ते और पानी की समस्या को लेकर टिकोदा बड़ाखेड़ा बाघराज और नयाखेड़ा की ग्रामीणों ने सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर करीब पौने 1 घंटे किया चक्काजाम

रास्ते और पानी की समस्या को लेकर टिकोदा बड़ाखेड़ा बाघराज और नयाखेड़ा की ग्रामीणों ने सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर करीब पौने 1 घंटे किया चक्काजाम मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश सिंह। एसडीएम सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम समाप्त

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकोड़ा नया खेड़ा बाघराज और बड़ा खेड़ा के ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर करीब पौने 1 घंटे चक्का जाम किया ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव तक पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं है सालों से यह मांग ग्रामीणों द्वारा जैन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं निकला इन गांव में ना तो पीने का पानी मौजूद है और ना ही सड़क बनी अब तक जिससे वह बारिश के मौसम में उन्हें न की जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है पूर्व में एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से तीन-चार प्रसुताओं की मौत भी हो चुकी है बारिश में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो उन्हें अस्पताल तक लाना बड़ा मुश्किल पड़ जाता है ग्रामीणों के सब्र का बांध शुक्रवार को दोपहर करीब साल 12:00 बजे फूट पड़ा ग्रामीण एकत्रित होकर टिकोड़ा पहुंचे और सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर लगभग पोने 1 घंटे सड़क पर चक्का जाम किया और नारेबाजी की सूचना मिलने पर देवनगर पुलिस और एसडीएम मुकेश सिंह भी मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीण ग्रामीणों को समझाएं थी और उनका आवेदन लेकर जिला प्रशासन के पास भेजने का समस्या हल करने का आज भाषण दिया इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम को समाप्त कर दिया
सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें
सड़क और पानी की समस्या को लेकर जब ग्रामीण तंग आ चुके तो उन्होंने शुक्रवार को दोपहर सागर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया उन्होंने नारेबाजी करते हुए करीब पौने घंटे चक्का जाम किया अधिकारियों की समझाएं इस पर निशांत होगा और जाम को समाप्त कर दिया इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दो पहिया चार पहिया और यात्री वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। जिससे मुसाफिरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा
।दरअसल बंजारा पिछड़ा वर्ग और अन्य समाज की महिलाएं बच्चे ग्रामीण युवक इन गांवों का रास्ता सही नहीं होने साथ ही पानी की समस्या नहीं होने की वजह से उनमें असंतोष व्याप्त था वह अपनी फरियाद जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के अधिकारियों को अर्जियां देकर थक हार चुके थे ।आखिर में उन्होंने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करना ही आखिरी रास्ता निकाला । समाजसेवी प्रहलाद दांगी ने बताया कि दरअसल यह सभी गांव विकासखंड सांची के गुदावल ग्राम पंचायत में आते हैं। जनपद सदस्य मनीष चौकसे ने बताया कि यह उनके क्षेत्र मेँ सभी गांव आते हैं। इन गांवों में पानी की जटिल समस्या है।हमने दो-तीन हैंडपंप उत्खनन कराए गए थे ।लेकिन बोर फेल हो गए हैं ।उन्होंने बताया कि इन गांव में सड़क समस्या भी है वन ग्राम की सीमा में यह गांव आते हैं इसीलिए फिलहाल सड़क बनना बारिश होने की वजह से मुश्किल भरा काम है।
इनका कहना है
सूचना मिलने पर मैंने कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर मौके का दौरा किया। गुदावल पंचायत के सरपंच और सचिवों को मैंने बातचीत के लिए आफिस बुलाया। ग्रामीणों का आवेदन पंचायत को दिया और जिला प्रशासन के पास जिम्मेदार अधिकारियों के लिए समस्या हल कराने के लिए भेज दिया है ।इन गांवों के परेशान ग्रामीणों की समस्या का निराकरण जल्द कर लिया जाएगा। और ग्रामीणों से भी मैंने बातचीत करके उनको समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है । मुकेश सिंह एसडीएम रायसेन

Related posts

एसडीएम व तहसीलदार खूब तेजी से निपटा रहे मामले राजस्व के 280 मामलों का हुआ निराकरण राजस्व मामलों को निपटने में ले रहे दिलचस्पी..

MPCG NEWS

मुलताई: 64 दिन में 1800 किमी का पैदल सफर तय कर आज मुलताईं पहुचेगी मां तापी सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा

MPCG NEWS

पुरुष 25 किमी तो महिला अभ्यर्थियों से लगवाई 15 किमी की स्लो दौड़, गर्मी उमस में छह अभ्यर्थी गश्त खाकर गिरे मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज

MPCG NEWS

Leave a Comment