राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी आराधना पटनायक ने जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अस्पताल का किया निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी आराधना पटनायक द्वारा बुधवार को रायसेन जिले के सांची विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलामतपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र ढकना-चकना का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सेवाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एएनसी पीएनसी लैबोरेट्री डिलीवरी प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।