window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव में शिक्षक शरद कुमार शिववेदी का हुआ सम्मान - MPCG News

राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव में शिक्षक शरद कुमार शिववेदी का हुआ सम्मान

जुन्नारदेव।  राकेश कुमार बारासिया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर आधारित बाल देवो भव: के आराधक शिक्षाविद गिजू भाई का पुन्य स्मरण एवं शिक्षाविद डॉ.गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह का आयोजन दिनांक 22व23जून 2024 को स्थान एन सी ई आर टी क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, श्यामला हिल्स भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर जे.एस.राजपूत पूर्व निदेशक एन सी ई आर टी नई दिल्ली, शरद चन्द्र बेहार राष्ट्रीय अध्यक्ष एड एक एक्शन भारत वर्ष, सुरेन्द्र नाथ दुबे संरक्षक शिक्षक संदर्भ समूह गुड़गांव, रवि प्रताप सिंह पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एड एट एक्शन साउथ एशिया कोलंबो, प्रोफेसर रीता सोनावत ई सी सी ई विशेषज्ञ मुंबई, जयदीप मंडल प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल, प्रोफेसर नीलिमा भगवती अंतरराष्ट्रीय सचिव सी टी ई एफ गोहाटी, डॉ के एम भंडारकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सी टी ई एफ नागपुर,अनल त्रिवेदी सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, डॉ दामोदर जैन संस्थापक व समन्वयक शिक्षक संदर्भ समूह भोपाल, डॉ विजेन्द्र भदौरिया समन्वयक शिक्षक संदर्भ समूह भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर केंद्रित “राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव 2024″में सहभागिता करने और संकल्प पूर्वक अपने शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए। ” मेरा विद्यालय मेरी पहचान ” अभियान अंतर्गत अपने विद्यालय को आनंद घर में रुपांतरित करने के परिप्रेक्ष्य में जिला छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विकास खण्ड से शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरेलीपार में कार्यरत शिक्षक शरद कुमार शिववेदी ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने विद्यालय की आनंद यात्रा से परिचित कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को जिला स्तर से प्रतिनिधित्व करने पर अभिनंदन पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही शिक्षक संदर्भ समूह सहभागिता करने हेतु हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं दी गई।
शिक्षक शरद कुमार शिववेदी द्वारा संकल्प लिया गया कि शिक्षक संदर्भ समूह को प्रोत्साहित करने व विद्यालय को आनंद घर में रुपांतरित करने वाले अभियान को आगे बढ़ाने अन्य शिक्षक साथियों को सक्रिय करने हेतु जिला के समस्त शिक्षक साथियों की ओर से सराहनीय कार्य करने हेतु पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया।
साथ ही, आगामी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह करने के लिए भी आश्वस्त किया।
राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम में शिक्षक शरद कुमार शिववेदी की सक्रिय भूमिका व सहभागिता करने पर जिला के नवनिर्वाचित सांसद महोदय विवेक बंटी साहू के साथ साथ सभी सामाजिक व शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथियों, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक , सरपंच, शाला परिवार व शुभचिंतकों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

Related posts

क़द्दावर नेता ब्रजेश चौकसे हुए कांग्रेस में शामिल

MPCG NEWS

नारी यदि सशक्त नहीं हुई तो जान लेना कि आप कभी समृ़द्ध नहीं हो पायेंगे- श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन

MPCG NEWS

खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसलों की फल्लियां पौधे से हो रहीं अलग

MPCG NEWS

Leave a Comment