window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन से दो जत्थे में 12 तीर्थ यात्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर रवाना लोगों ने किया फूलमालाओं से स्वागत श्रद्धालुओं ने लगाई हर हर महादेव के जयकारे - MPCG News

रायसेन से दो जत्थे में 12 तीर्थ यात्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर रवाना लोगों ने किया फूलमालाओं से स्वागत श्रद्धालुओं ने लगाई हर हर महादेव के जयकारे

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।जय बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा 29 जून रविवार से शुरू हो गई है।रायसेन जिला मुख्यालय से दोपहर को दो अलग-अलग जत्थों में करीब 25 से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। रायसेन शहर के लोगों ने जत्थे में शामिल करीब 25 श्रद्धालुओं का धर्मप्रमी लोगों ने उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया।वहीं जत्थे में शामिल उत्साहित श्रद्धालुओं ने हर- हर महादेव के जयकारे भी लगाए।
शहर के महामाया चौक पर पहले जत्थे में शामिल 9 लोगों का शहर के समाजसेवियों और व्यापारियों ने हारफ़ूलों से स्वागत किया। अमरनाथ सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रवाना किया ।इस मौके पर बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। शहर के श्रद्धालु विशाल लोधी,अनिल साहू,
दीपक कुशवाह,अनिल साहू अंकित लोधी,रवि जाटव,श्रीराम गुलाब गौर,मनीष प्रजापति दीपक लोधी शामिल है।
वहीं दूसरे जत्थे में भी 12 लोग शामिल थे।

Related posts

नारी यदि सशक्त नहीं हुई तो जान लेना कि आप कभी समृ़द्ध नहीं हो पायेंगे- श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन

MPCG NEWS

ग्राम खंडेरा में आज से मां छोले वाली मैया के दरबार में मेला हुआ शुरु

MPCG NEWS

नशा परिवार और समाज के लिए अभिशाप है सभी मिलकर नशामुक्त समाज का निर्माण करें

MPCG NEWS

Leave a Comment