*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष अथर खान उर्फ अच्छे भाई और मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सारे सदस्यों एवं शहर के लोगो की सहमति से जफर अहमद को मोहर्रम कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है । रायसेन के युवाओं में खुशी के लहर है।मुस्लिम समाज के युवाओं लोगों ने खुशी जाहिर कर जफर अहमद को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।बधाईकर्ता ज़ीशान खान अनस खान फैजान खान उनेज़ मंसूरी ज़ैद खान अजमल पठान आदि सभी ने बधाई दी है।