रायसेन में दो पक्षों में चले तलवार और चाकू4 घायल:युवक तालाब मोहल्ले में कर रहे थे शोर-शराबा मना करने पर हुआ विवाद; 6 गिरफ्तार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।थाना कोतवाली के तहत रायसेन के तालाब मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग चाकू और तलवार लेकर आए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस विवाद में चार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पुलिस थाने के टीआई संदीप चौरसिया ने बताया कि एक पक्ष के पांच तो दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
तालाब मोहल्ले में शोर करने से मना करने पर हुआ था विवाद
मामला रायसेन शहर के वार्ड 9 तालाब मोहल्ले का है। यहां एक पक्ष के कुछ युवक शोर शराबा कर थे।इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने शोर करने से मना किया तो विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।इसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां भी हंगामा हो गया था। सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा थाना प्रभारी संदीप चौरसिया पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।
जिला अस्पताल में घायलों के परिजन पहुंचे
आठ लोगों मामला दर्ज
एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के इस विवाद में एक पक्ष से पांच दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।वही 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजना की कार्रवाई की गई है।एसडीओपी शर्मा भी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचीं।