window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन में किसान ने कलेक्टर से  लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि  से किया जा रहा बेदखल बेटे  नेभी की मारपीटदी जान से मारने  - MPCG News

रायसेन में किसान ने कलेक्टर से  लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि  से किया जा रहा बेदखल बेटे  नेभी की मारपीटदी जान से मारने 

रायसेन में किसान ने कलेक्टर से

 

लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि

 

से किया जा रहा बेदखल बेटे

 

नेभी की मारपीटदी जान से मारने

 

की धमकी

 

जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन

 

साहब मुझे मेरी पैतृक जमीन को

अतिक्रमण से मुक्ती करूंगा।यह बात तहसील रायसेन के ग्राम डंडेरा के एक किसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्टेट पहुंचा यहां किसान अंनत सिंह ने कलेक्टर अरविंद दुबे को दिए आवेदन में बताया कि वह खेती किसान का काम करता है और मुझे मेरी कृषि भूमि से बेदखल करने दबाव बनाया जा रहा है साथ ही मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है आवेदन में बताया कि पूरन सिंह प्रमोद गोलू छोटेलाल दावारा दादागिरी एवं बलपूर्वक जमीन पर दबंगई दिखाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं किसान ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की है जिसकी शिकायत थाना कोतवाली रायसेन में की है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई दोपहर को वह अपने परिवार सहित कलेक्टेट आवेदन देने पहुंचा था

Related posts

पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को पकड़ा, 34100 रूपये किया बरामद।

MPCG NEWS

आदर्श कालोनी सांई मंदिर चौराहा हाईमास्क लाईट की रोशनी से जगमगाया

MPCG NEWS

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ

MPCG NEWS

Leave a Comment