रायसेन में किसान ने कलेक्टर से
लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि
से किया जा रहा बेदखल बेटे
नेभी की मारपीटदी जान से मारने
की धमकी
जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन
साहब मुझे मेरी पैतृक जमीन को
अतिक्रमण से मुक्ती करूंगा।यह बात तहसील रायसेन के ग्राम डंडेरा के एक किसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्टेट पहुंचा यहां किसान अंनत सिंह ने कलेक्टर अरविंद दुबे को दिए आवेदन में बताया कि वह खेती किसान का काम करता है और मुझे मेरी कृषि भूमि से बेदखल करने दबाव बनाया जा रहा है साथ ही मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है आवेदन में बताया कि पूरन सिंह प्रमोद गोलू छोटेलाल दावारा दादागिरी एवं बलपूर्वक जमीन पर दबंगई दिखाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं किसान ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की है जिसकी शिकायत थाना कोतवाली रायसेन में की है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई दोपहर को वह अपने परिवार सहित कलेक्टेट आवेदन देने पहुंचा था