*दैनिक प्राईम संदेश*
*राजू बैरागी जिला रायसेन*
*रायसेन.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगमगंज में 100 करोड़ रुपए लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ सहित 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।रायसेन जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने के साथ ही गैरतगंज, बेगमगंज,सिलवानी और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए जायेंगे। उन्होंने बेगमगंज में एडिटोरियम,बम्होरी और बेगमगंज में कन्या शालाओं के नए भवन के लिए समुचित राशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की।*
*तहसील बेगमगंज*
*जिला रायसेन*