*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्टर अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास वन विभाग नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वृहद पौधरोपण हेतु की जा रहीं तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वीसी के माध्यम से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ से भी विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है जिससे कि पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया डीएफओ रायसेन विजय कुमार तथा डीएफओ औबेदुल्लागंज
हेमंत रायकवार भी उपस्थित रहे।